देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत देवभोग में विकासखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प कर शपथ दिलाया गया एवं इस अवसर पर स्थानीय स्वामी आत्मानंद स्कूल से देवभोग गांधी चौंक तक रैली निकाली गई। साथ ही मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील भी की गई। क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन भी किया गया,ग्रामसभा में मतदाता सूची का पाठन किया गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने की अपील की गई।
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। स्वीप कार्यक्रम में लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए मतदान दिवस को भयमुक्त और बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प दिलाया गया। बारिश होने के बाद भी ग्रामसभा स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में युवाओं, बच्चों,महिलाओं और क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल दिखा। उक्त कार्यक्रम में देवभोग एसडीएम सुश्री अर्पिता पाठक सहित अन्य स्थानीय अमला के साथ अधिकारी कर्मचारी,स्कूली छात्र छात्राएं और आमजन मौजूद रहे।