12 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने दिया धरना, कीचड़ से सनी पानी में डूबी सड़क पर रोपे धान

बाजार की नालियों एवं सड़कों की साफ-सफाई के लिए कांग्रेसियों ने बाजारों में मांगा चंदा, 670 रुपये जवा जनपद पंचायत में किया जमा

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। जवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय जवा के सामने धरना प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व पूर्व राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने किया। इस दौरान पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कीचड़ से सने पानी में डूबे जवा डभौरा मुख्य सड़क पर शासन की असंवेदनशीलता के विरोध में धान की रोपाई की। वहीं जवा बाजार में फैली गंदगी व नालीयों की साफ-सफाई के लिए जवा बाजार में भीख मांगकर पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 670 रुपए जवा जनपद में जमा कर साफ सफाई कराने की मांग किया। 

तत्पश्चात तहसील कार्यालय के सामने धरना  देकर कलेक्टर रीवा के नाम संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र तहसीलदार जवा को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश में पूंजीपतियों की सरकार है, जहां गरीबो व आमजनों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेन्द्र पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री चक्रधर सिंह, प्रदे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नेता रमेश पटेल ब्लाक अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभाकर पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर अरुणेंद्र शेषर मिश्रा, मोहम्मद कादिर, रामप्रभाव विश्वकर्मा, भूपेन्द्र सिंह, विश्वनाथ द्विवेदी साधू शरण मिश्रा, अमरनाथ सिंह, धानेन्द्र पाण्डेय, ऋषिराज द्विवेदी, हरगोपाल सिंह, रामनरेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। धरने का संचालन शिवबालक पाण्डेय उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ने किया।

ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती, खराब सड़कें एवं स्वास्थ्य विभाग में फैली अव्यवस्था अनुभाग जवा में राजस्व अधिकारीयों की तानाशाही, जल जीवन निगम द्वारा सड़कों की खुदाई कार्यकर अधूरी सड़कों को छोड दिया जाता है, जिसकी मरम्मत कराई जाएं तथा जल निगम की मनमानी पर रोक लगाई जाए, क्षेत्र में व्यापक नशीली एवं अवैध खनन मार-पीट, हत्या एवं चोरी की घटनाएं पुलिस की निष्क्रियता, विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था पर सुचारू रूप से संचालित कराई जाएं, डगडैया में लगा अवैध वैरियर अतिशीघ्र बंद कराए जाने सहित विगडे हैण्ड पम्प एवं जले ट्रांसफार्मर बदले की मांग किया गया है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी ने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version