पेंड्रा-मरवाही में बढ़ रहा ब्लैकमेलिंग का मामला, एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट

पेंड्रा : डिजिटलिज़ेशन होने के बाद से जहां एक तरफ कैशलेस होने को लोगो ने खुलकर स्वागत किया है वहीँ इसी आधुनिकता का एक और पहलु है जिसे हम हर दिन अखबारों में पढ़ते ही रहते है, पेंड्रा मरवाही के एक गांव की युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। मरवाही के चलचली गांव की रहने वाली युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से दोस्ती की थी.

बता दे की युवक मध्यप्रेदश के सागर का निवासी है, इंस्टाग्राम से बातचीत चालु होने के बाद, बाते कॉल और व्हाट्सप्प तक चली गयी जिसके बाद युवती ने युवक के जिद्द के चलते न्यूड फोटो और कॉल किया, जिसका स्क्रीनशार्ट युवक ने रख लिया और बाद में लगातार न्यूड फोटो की डिमांड करना शुरू कर दिया, जिसके बाद युवती ने परेशान होकर मरवाही थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Exit mobile version