भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं मीसाबंदी सम्मान 25 जून को
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने 25 जून को संध्या 4 बजे शहीद स्मारक भवन रायपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं मीसाबंदियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया है। इस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश मुख्य वक्ता होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव करेंगे तथा वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा विशेष अतिथि होंगे।
प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रभारी श्री चंद्र सुंदरानी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण टंकराम वर्मा, जिलाध्यक्ष बलोदा बाजार सनम जांगड़े ने कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।