भाजपा का बिंद्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन, केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का किया गया सम्मान

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। भाजपा का बिंद्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ। केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर आयोजित इस सम्मेलन में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सम्मेलन में सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक एवं गरीब कल्याण के लिए स्वर्णिम काल रहा है। 9 साल में केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण की अनेक योजना चलाई और सीधे गरीबों और किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को आगे बढ़ाने के साथ ही देश के हर वर्ग के विकास की चिंता की। कोरोना काल में जहां दुनिया के बड़े बड़े देश लाचार थे तब मोदी सरकान ने न केवल सबसे बड़ा वेक्सिनेशन अभियान चलाया बल्कि 80 करोड़ परिवार को 18 महीने से ज्यादा निशुल्क राशन भी मुहैया कराया है। इसके साथ ही गरीबों का आयुष्मान योजना के तरह निशुल्क इलाज, पीएम आवास के तहत आवास, फसल बीमा योजना, प्रति किसान 6 हजार सहयोग राशि सहित कई योजना का लाभ मिला। हालाकि छत्तीसगढ़ में जनता का दुर्भाग्य है कि यहां की भूपेश सरकार गरीबों की छत छीन ली। केंद्रीय योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं होने दिया।

सम्मलेन में पूर्व सांसद ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार भ्रष्टाचारी है। चार साल में गौठान में घोटाला, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, एक से बढ़ करके एक घोटाले किया। इसमें सबसे बड़ा घोटाला युवकों के भविष्य के साथ किया है। पीएससी घोटाला कर कांग्रेस ने अपने नेताओं और अफसरों के बेटों को फायदा पहुंचा। आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। बेरोजगार को तो बेरोजगारी भत्ता भी नही मिला।

Exit mobile version