भाजपा का #माफ़ी_ मांगों_राहुल_ गांधी ट्विटर पर पहले नंबर पर हैशटैग हुआ ट्रेंड

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के शुभारंभ के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचने पर सोशल मीडिया विभाग, भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा विरोध में ट्विटर में हैशटैग #माफ़ी_माँगों_राहुल_गांधी ट्रेंड किया गया, जो कि ट्विटर में पहले नंबर पर ट्रेंड हुआ।

ट्विटर में हैशटैग पहले नंबर पर ट्रेंड होने पर भाजपा के सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ के गरीब जनता का कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश था, जिसने हैशटैग को ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड किया। सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेशचंद्र पांडेय ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री आवास छीने जाने से आक्रोशित है। साढ़े 4 साल तक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को उनके आवास से वंचित रखा, अब चुनाव देखकर मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर ढोंग कर रही है, इसे जनता भली-भांति समझ चुकी है। इसलिए भाजपा के समर्थन में ट्विटर में हैशटैग पहले नंबर पर ट्रेंड हुआ।

Exit mobile version