बीजेपी के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरी तरह विफल : दीपक बैज

जगदलपुर। जिले के राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है, दीपक बैज में मंगलवार को तीन धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और कहा कि धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम है, क्योंकि धान खरीदी केन्द्रों में सरकार ने किसानों के लिए न तो पानी की व्यवस्था की है न ही हेमालों की।

दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने कहा था कि वह किसानों से 21 क्विंटल धान एकमुश्त खरीदेगी परन्तु किसानों से न तो 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है न ही एकमुश्त खरीदी की जा रही है। इसके अलावा सरकार ने तत्काल धान के मुल्य का तुरंत भुगतान की बात भी कही थी, परन्तु हफ्ते भर बाद भी किसानों को धान का भुगतान नहीं मिला है।

3100 रुपए में धान खरीदी की बात कही थी

दीपक बैज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते है कहा कि बीजेपी सरकार 3100 रुपए में धान खरीदी की बात कही थी, जबकि धान खरीदी केंद्रों में 2320 और 2300 रुपए में धान खरीदने के बोर्ड लगे हुए हैं। मतलब चुनाव के समय जो बीजेपी 3100 रुपए में धान खरीदने का वादा किया था वो भी एक छलावा था।

बीजेपी के 1 वर्ष के कार्यकाल को बताया पूरी तरह विफल

पीसीसी चीफ दीपक ने बीजेपी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं। किसानों को साथ धोखा हुआ है, बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया है। सरकार ने 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं किया है।

Exit mobile version