चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा, जीतू पटवारी 500 रूपए के नोट बांटते आ रहे नजर

भोपाल। विवादों में रहने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे जीतू पटवारी 500 रूपए के नोट बांटते नजर आ रहे हैं।

दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स अकाउंट पर जीतू पटवारी का एक वीडियो शेयर किया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा “मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की नामांकन सभा में खुलेआम 500-500 के नोट वितरित करते रहे… यह मतदाता को प्रलोभन की श्रेणी में आता है, आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। भाजपा इसकी चुनाव आयोग को शिकायत कर जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग करेगी..

बता दें जीतू पटवारी कांग्रेस का जाना माना चेहरा हैं ऐसे में उनका वीडियो वायरल होने से सियासती माहौल हलचल मच गयी है। भाजपा नेता लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नेताओं का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है।

Exit mobile version