राजनीति
kanker : भाजपा ने डीएफओ कार्यालय का किया घेराव
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेंदूपत्ता के मुद्दों सहित अन्य मांगों को लेकर डीएफओ कार्यालय का घेराव किया।
सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर डीएफओ कार्यालय पहुंचे, यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी,जिसे हटाकर कार्यकर्ता कार्यालय के गेट तक पहुंच कर नारे बाजी करने लगे।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार तेंदुपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय कर रही है,पूर्व शासन काल में तेंदूपत्ता की खरीदी लगभग 15 दिन होती थी जिसे अब घटाकर 2 से 3 दिन कर दिया गया है,
संग्राहकों को मिले वाली सुविधाओ से वंचित किया गया, जो कि सरकार के दोहरी मानसिकता को दर्शाता है,उन्होंने संग्राहकों को सुविधाओ का लाभ मिलने और खरीदी 15 दिवस करने की मांग की है।