भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा : शराब से लूट के आख़िर कितने तरीके कांग्रेस सरकार ने ईजाद किए हैं?
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि दो हज़ार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को अंजाम देने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केवल नकली होलोग्राम के जरिए नकली और जहरीली शराब के गोरखधंधे को ही संरक्षण नहीं दिया, अपितु शराब की बोतलों की निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत वसूल करके भी अवैध कमाई की। श्री साव ने सवाल किया कि शराब से लूट के आख़िर कितने तरीक़े कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार ने ईज़ाद किए हैं? श्री साव ने कहा कि शराब समेत तमाम घोटालों के कारण छत्तीसगढ़ देशभर में बदनाम हो गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर वादाख़िलाफ़ी के बाद अब प्रदेश सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही है। शराब के कारोबार में अब जिस नए घोटाले का भण्डाफोड़ हुआ है, वह प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है। श्री साव ने कहा कि शराब की बोतल के ऊपरी कवर पर छपे एमआरपी रेट के ऊपर कीमत बढ़ाकर एक और स्टिकर लगाया जा रहा है और ग्राहकों से बढ़ाए गए रेट के आधार पर राशि ली जा रही है। क़दम-क़दम पर धोखाधड़ी करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि शराब को लेकर प्रदेश सरकार क़दम-क़दम पर प्रदेश को झूठ परोस रही है। ईडी की जाँच में दो हज़ार करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफ़ाश होने के बाद अब ग्राहकों से इस तरह की धोखाधड़ी ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। श्री साव ने कहा कि घोटालों में आकंठ डूबी प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जिस तरह केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर बौखला रहे हैं, उससे यह तो साफ़ हो गया है कि इस सरकार की पूरी दाल ही काली है। प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार के घोटालों की दाल नहीं गलने देगी।