न्युज डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें पालघर (महाराष्ट्र) से हेमंत विष्णु सावरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को पालघर सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हो रहा है. दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.