हमर प्रदेश/राजनीति

भाजपा रायपुर उत्तर विधानसभा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है भाजपा लगातार कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर आंदोलनरत है भाजपा कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस के विभिन्न अधूरे वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके जनप्रतिनिधियों को घेरते रहे है , कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे और बकौल भाजपा उसमे से अधिकतर वादे या तो अपूर्ण है या केवल अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए जनता को मुगालते में रखकर उनके मतों का आहरण करने के लिए किए गए थे आज जब प्रदेश की जनता कांग्रेस के तमाम वादों का हिसाब कांग्रेसी नेताओ से मांगती है तो वे बगले झांकते नजर आते हैं भाजपा नेतृत्व ने कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को घेरने की योजना बनाई है जिसके तहत आज रायपुर उत्तर विधानसभा के भाजपा नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस घोषणापत्र की वादाखिलाफी को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया कि चुनाव पूर्व बड़े बड़े झूठे सपने दिखाने वाले कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा पूरे साढ़े चार वर्ष से नदारद है आज हमारे द्वारा कलेक्टर के माध्यम से कुलदीप जुनेजा के खिलाफ 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया
जिसमे प्रमुख मांगे है ,

  1. वर्तमान में किए गए डामरीकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच ,
    2.छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में 200 करोड़ की गड़बड़ी के दर्ज प्रकरण में कुलदीप जुनेजा के दर्ज नाम पर शीघ्र कार्यवाही।
  2. तेलीबांधा स्थित शमशान घाट में मंत्री शिव डहरिया द्वारा अवैध कब्जा मुक्त करवाया जाए ।
    4.रायपुर के 5 वार्डो से गुजरने वाले अरमान नाले के कारण जलभराव का निराकरण ।
    5.लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की जनता की आवश्यकता अनुसार बने शौचालय की जगह क्रिश्चियन स्कूल को देना ।
  3. अमृत मिशन का अधूरा कार्य ।
  4. पंडरी स्थित बस स्टैंड के बंद होने पर उसकी उपयोगिता हेतु कोई प्रयास नहीं ।
    8.कालीमता वार्ड के अनुपम नगर में उद्यान की 55000 वर्ग फिट पर विधायक के संरक्षण में भू-माफिया द्वारा कब्जा।
    जैसी अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और इन सभी समस्यायों का उचित निराकरण नहीं किए जाने पर समस्या जनित स्थान पर स्थानीय नागरिकों सहित बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

कलेक्ट्रेट घेराव कर ग्रामीण विधायक के खिलाफ विभिन्न मांगों का ज्ञापन लेकर पहुंचे भाजपा नेताओं में भाजपा रायपुर जिला प्रभारी खुबचंद पारख उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे साढ़े चार वर्ष केवल घोटाले और भ्रष्टाचार किया जनता की मांगों को हासिये ये पर रखकर केवल अपनी जेबें भरी उत्तर विधायक तो अब केवल फोटो में हो नजर आते हैं हम शीघ्र ही कैंडल लेकर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अपना विधायक खोजो यात्रा निकालेंगे और जन जन तक यह बात पहुंचाएंगे की कांग्रेस के विधायक कही मिले तो हमे भी बताएं ।

जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो तमाम झूठे वादे किए थे उसकी अब कलई खुल चुकी जनता जान चुकी है की कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति और सत्ता के लिए जनता से झूठे वादे किए और साढ़े चार वर्ष केवल सत्ता की मलाई चाटी अब जब सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और जनता हिसाब मांग रही है तो कांग्रेसी विधायक मुंह छुपाते घूम रहे हैं अब वक्त आ चुका है जब ऐसे वादाखिलाफ , गुमसुदा , कामचोर विधायको को जनता की अदालत में कटघरे में खड़े होकर जवाब देना होगा हमारा आंदोलन रायपुर शहर की चारो विधानसभा के लिए तय है हम क्रमबद्ध तरीके से रोजाना एक विधायक के खिलाफ कलेक्ट्रेट घेराव करेंगे कल हमारे द्वारा रायपुर ग्रामीण की मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव किया गया था और इसी कड़ी में आज उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं सहित हम कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे और नीरस विधायक के खिलाफ घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया ,

रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की रायपुर उत्तर के निवर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधानसभा क्षेत्र को अवैध व्यापार और उगाही का गढ़ बना दिया है विधानसभा क्षेत्र में एक भी ऐसा क्षेत्र नही जहां भू-माफिया , अवैध शराब , जुआं, सट्टा , अवैध नशे का कारोबार ना चल रहा हो कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही ना सिर्फ एक उत्तर विधानसभा अपितु पूरे प्रदेश अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है लूटपाट तो जैसे आम सी बात हो गई है कांग्रेस और विधायक के खिलाफ जनता में खासा रोष है जनता अब मन बना चुकी है आगामी चुनाव में इसके परिणाम सामने आएंगे ।

प्रभारी पूनम चंद्राकर ने कहा कि प्रभारी होने के नाते रायपुर उत्तर विधानसभा के हर क्षेत्र में घूमता रहता हूं जनता से सीधा संवाद होता है जनता के लिए विशिष्ठ व्यवस्थाएं तो छोड़िए मूलभूत समस्यायों के लिए कोई सुनवाई करने वाला नही जनता अपने विधायक की उपस्थिति की बांट जोह रही है लेकिन सत्ता के मद में चूर कांग्रेसी विधायक को कोई फर्क नहीं पड़ता उनके लिए विधायक का पद दायित्व नहीं धनोपार्जन का माध्यम है वे धनबल और बाहुबल के भरोसे चुनाव जीतने के सपने देख रहे हैं।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर विधानसभा की जनता अब मन बना चुकी है गुमशुदा विधायक को हटाने का एक खास चौक में खड़े होकर नमस्ते के अलावा कुछ नही करने वाले को जनता आगामी चुनाव में विधायकी से नमस्ते करने जा रही है । संजय श्रीवास्तव , केदारनाथ गुप्ता , सच्चिदानंद उपासने , नलीनेश ठोकने, प्रफ्फुल विश्वकर्मा , गुंजन प्रजापति, जिला महामंत्री द्वय रमेश ठाकुर ,,सत्यम दुआ , रमेश कुमार मीरघानी , शैलेंद्री परघनिया , अकबर अली , हरीश ठाकुर , तुषार चोपड़ा , सोनू वालिया , सुनील चौधरी , वंदना राठौड, सीमा संतोष साहू , उमेश घोरमोड़े , अनूप खेलकर , गोरेलाल नायक , अर्चना शुक्ला , प्रमोद साहू , रोहित साहू , तिलक पटेल , राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी , राम प्रजापति , राजेश गुप्ता , मखमूर अली , भरत कुंडे , संभव शाह , दलविंदर बेदी , संदीप जंघेल, सुरेंद्र छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button