रायपुर। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थानों व जिला कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रायपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि अरनपुर की नक्सली वारदात ने कांग्रेस सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। भाजपा ने 15 साल तक बस्तर में विकास के साथ साथ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर हालात बदले थे । जबकि भाजपा को नक्सल समस्या विरासत में मिली थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों के सामने मानसिक रूप से हथियार डाल दिए हैं।। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया करेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव के नेतृत्व में रायपुर जिले में शाम 6 बजे जय स्तंभ चौक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जय स्तंभ चौक पहुंचे। दीपक जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, संजय श्रीवास्तव, मोतीलाल साहू, नंदन जैन, रजनीश शुक्ला, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, जिला महामंत्री सत्यम दुआ, रमेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, अमित साहू, लक्ष्मी वर्मा, किशोर महानंद, आशु चंद्रवंशी, अकबर अली सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।