देशदेश-विदेशमध्यप्रदेशराजनीति
बीजेपी सांसद बंटी साहू को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया था कॉल
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई. जहां बीजेपी सांसद बंटी साहू को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके WhatsApp पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल आया था. इस कॉल को उसके सहयोगी ने रिसीव किया था. इस मामले में सहयोगी ने पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को आज दोपहर 3.30 बजे एक अनजान से व्हाट्सएप कॉल आया. नंबर +92 से आरंभ होने के कारण यह फोन स्पष्ट रूप से पाकिस्तान से आया हुआ नजर आ रहा था. यह कॉल उनके सहयोगी ने उठाया गया था. जिस पर सांसद के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.