शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

महासमुंद @ अमिताभ पॉल। प्रदेश में शराबबंदी कि मांग को लेकर सरायपाली में भाजपा महिला मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य सड़क मार्ग में चक्काजाम कर दिया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेत्री पुष्पलता चौहान सहित प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष शालिनी राजपूत भी मौजूद रहे, इस दौरान प्रदेश कि भूपेश सरकार के विरूद्व खूब नारेबाजी की।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से शराबबंदी को लागू कराने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया था किन्तु 4 वर्ष से अधिक समय हो गए है कि कांग्रेस को सत्ता में आने का फिर भी शराबबंदी लागू नहीं की न ही आगे के शराबबंदी करने के लिए कोई योजना बनाई है, चूनाव के समय गंगाजल लेकर कसम खाकर शराबबंदी करने का वादा किया, किन्तु चुनाव जीतने के बाद सब वादा भूल गए, महिला कार्यकर्ता सड़क जाम करने के बाद घर-घर जाकर सरकार के झुठा वादा के बारे में पोल खोल कार्यक्रम चलाया, वहीं बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस को आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को बुलाया।

Exit mobile version