भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास में हुई, मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति, भाजपा सत्र में लायेगी अविश्वास प्रस्ताव
रायपुर। कल देर शाम छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर हुई। बैठक के प्रारंभ में वैशाली नगर विधायक दिवंगत विद्यारतन भसीन को भाजपा विधायक दल ने श्रद्धांजलि दी। बैठक पश्चात नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 18 से 21 जुलाई तक होने वाला मानसून सत्र बेहद छोटा सत्र है। हमने पहले भी मांग की थी कि संभवत यह अंतिम सत्र हो तो कम से कम 10 बैठक होनी चाहिए।
इस मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलने वाली कांग्रेसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, इस अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ की मूलभूत समस्याओं ज्वलंत समस्याओं व छत्तीसगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे कोयला का भ्रष्टाचार, शराब का भ्रष्टाचार, पीएससी घोटाला ,राशन घोटाला यह सब जनता के सामने लाएंगे। कांग्रेस सरकार का असली चेहरा भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार शिरोमणि की उपाधि से विभूषित करने लायक सरकार है।
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता हताश और निराश हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार चल रही है। हम विधानसभा में छत्तीसगढ़ की जनता जो चाहती है, उसे उनकीआवाज बन कर प्रस्तुत करेंगे। विधायक दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय ,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी विधायक उपस्थित थे।