मंडला। छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंडला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलवाह पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में आम सभा करते हुए जनता को संबोधित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया. वहीं उन्होंने कहा भाजपा देश की आवश्यकता है, देश को विश्व गुरु सोने की चिड़िया बनाना है. मोदी जी ने गरीब लोगों को बहुत कुछ दिया है. तीसरी बार जनता मोदी को देखना चाहती है.
वहीं कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते बोला की विपक्षी कांग्रेस लोगो का विश्वास खो रही है, लगातार बिखराव की स्थिति है. बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ रहे है.
वहीं मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ मे धर्मांतरण पर कहा कि, सामाजिक रूप से हम जागरूकता लायेंगे और सरकार ने भी कड़े कानून बनाए है. किसी की अशिक्षा पर सेवा के नाम पर गलत काम नहीं होना चाहिये.
बीजेपी ज्वाइन करने पर बोले सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से 10 साल प्रधानमंत्री रहते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूल मंत्र मानते हुए देश के गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया है, आज देश की जनता उन्हें चाहती है. देश को विश्वगुरु बनाना है. तीसरी बार आवश्यकता है कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें. कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.