रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 101 वीं कड़ी का आज प्रसारण किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सुकमा में मन की बात को सुना। इसी कड़ी में 4 दिन के लिए भाजपा का एक स्पेशल हेलीकाफ्टर आया हुआ है और भाजपा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है।
वहीं प्रदेश के अन्य अन्य स्थानों पर छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मन की बात का श्रवण किया।