परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा ने किया प्रेस कांफ्रेंस, दंतेवाड़ा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ

कांकेर @ धनंजय चंद। राज्य से भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है । उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही ।

श्री लाटिया ने बताया कि 12 सितम्बर से भाजपा दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रही है जिसे भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । यह परिवर्तन यात्रा बस्तर संभाग के सभी विधानसभाओ में जाएगी और जनता को भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार के कारनामो से अवगत कराएगी ।
श्री लाटिया ने बताया कि बस्तर संभाग के अन्य विधानसभाओ से होते हुए उक्त परिवर्तन यात्रा 14 सितम्बर को कांकेर पहुंचेगी जहां शहर के नए बस स्टैंड में विशाल आमसभा होगी जिसे केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे । कांकेर से होते हुए यह परिवर्तन यात्रा 15 सितम्बर को भानुप्रतापपुर जाएगी । भानुप्रतापपुर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने विशाल आमसभा होगी जिसमें कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालो को जनता को बताएंगे । श्री लाटिया ने जिले की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं से इस परिवर्तन यात्रा में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। ये परिवर्तन यात्राएँ राज्य से भ्रष्टाचार के आकाओं को उखाड़ फेंकने और राज्य में भ्रष्टाचार की दुकान बंद करने के लिए जनता की हुँकार होगी। श्री लाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचारी, परिवारवादी, जातिवादी और दिल्ली दरबार के दरबारी छत्तीसगढ़ का विकास नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ का भला केवल और केवल भाजपा की सरकार कर सकती है। इस संदेश को आत्मसात कर परिवर्तन यात्रा में आगे बढ़ा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार ने गरीबों को राशन देने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया। इसी तरह हर वर्ग के अधिकारों और सुविधाओं को छीनने का जो काम इस ठगेश सरकार ने किया है, उसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ही यह परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

Exit mobile version