भाजपा ने पोटा केबिन मामले की आड़ लेकर मणिपुर मामले के लिए बचाव दल बनाया – कांग्रेस

0 मासूम बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना बेहद ही दुखद, भाजपा राजनीति कर रही है

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुकमा जिले के पोटा केबिन में हुई मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना बेहद निंदनीय है इस मामले में एफ आईआर दर्ज की गई है। आश्रम की अधीक्षिका और सह अधीक्षका को निलंबित कर दिया गया है। दुराचार के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा। इस पूरे मामले में भाजपा का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है। पोटा केबिन के मामले में भाजपा सिर्फ राजनीति करने जांच दल बनाया है जिसका मूल मकसद मणिपुर की घटनाओं का बचाव करना है।मणिपुर की भाजपा सरकार की कायरता, निर्लज्जता, बेशर्मी असफलता पर पर्दा करना है। भाजपा का मकसद मणिपुर में हुए हिंसा दंगा आगजनी की घटना महिलाओं का दुर्व्यवहार से देश की जनता का ध्यान हटाना है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधी पकड़े जाते हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलती है। वहीं भाजपा शासित राज्यों में आदिवासी दलित कमजोर वर्ग असुरक्षित है। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके जिस प्रकार से घुमाया गया, उनके साथ दुराचार हुआ । भाजपा की नेत्रियां इस मामले में मौन क्यों हैं?

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में भी दलित महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था । उत्तर प्रदेश में दलित युवाओं के ऊपर पेशाब करने की घटना हुई । मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब करता है । दुर्भाग्य की बात है वहां की भाजपा की सरकार अपराधियों को पकड़ने के बजाय बचाने का काम करती है । छत्तीसगढ़ में अपराधियों के पर कानून भय है । अपराधी पकड़े जा रहे हैं।

Exit mobile version