शराबबंदी पर भाजपा-कांग्रेस में घमासान

रायपुर। गंगाजल लेकर कर्ज माफी की कसम खाई थी ना कि शराबबंदी की। ये कहना है,मोहम्मद अकबर का। छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्री और कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर ने शराबबंदी के मामले में भारतीय जनता पार्टी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा छोटे-मोटे नेता यदि इस प्रकार की अफवाहें फैलाते तो भी ठीक है, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब झूठा बयान देते हैं तो हमें वीडियो जारी कर अपनी स्थिति साफ करनी पड़ेगी। उन्होंने पत्रकारो से यह भी कहा कि रमन सिंह ने भी किया था शराबबंदी का वादा।

इस अवसर पर मोहम्मद अकबर ने रमन सिंह की ओर से शराबबंदी की घोषणा के दस्तावेज भी पेश किए साथ ही उन्होंने वह वीडियो जारी किया इसमें साफ दिख रहा है कि हाथ में गंगाजल लेकर कहा गया था कि सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर किसानों को कर्ज माफ किया जाएगा।

Exit mobile version