कांकेर @ धनंजय चंद। रायपुर में आज एससी समाज के युवाओं द्वारा फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र के जॉच एंव उस पर कार्यवाही नहीं करने के विरोध में नग्न प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवाओं के इस प्रदर्शन पर अब राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने इसका समर्थन करते हुए आज शहर के पुराने बस स्टैंड में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
युवा मोर्चा का कहना है कि सरकार युवाओं के प्रति हमेशा दोहरा चरित्र अपना रही है. युवाओं की समस्या का निराकरण करने के बजाय उन्हें जेल भेजा जा रहा है, अगर उनकी बातें सुनकर कार्यवाही की जाती तो आज युवाओं को इस तरह का कदम नहीं उठाना पड़ता।