भाजपा ने कांग्रेस विधायक अनूप नाग के ऊपर लगाया आरोप, विधायक प्रतिनिधि अभिजीत भट्टाचार्य ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा – विधायक को बदनाम करने की कोशिश कर रहे भाजपा के नेता
कांकेर @ धनंजय चंद। अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग पर एक टीवी चैनल पर डिबेट के द्वारा बंग समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने लगाया। वहीं आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज पखांजुर में विधायक अनूप नाग का पुतला दहन किया गया है। भाजपा के नेताओं ने विधायक अनूप नाग पर बंग समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है, वहीं अंतागढ़ विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि अभिजीत भट्टाचार्य (टुलु) ने बताया कि विधायक अनूप नाग ने बंग समुदाय को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि सन 1960/1962 में कांग्रेस की इंदिरागांधी सरकार ने बंग समुदाय के लोगो को परलकोट में बसाया था,कांग्रेस के सरकार ने यह बंग समुदाय के लोगो को कृषि कार्य के लिए प्रति परिवार को 6 एकड़ जमीन दी शिक्षित लोगों को नोकरी दी घर बनाकर दिया। खाने पीने की सारा सामान दिया, विधायक अनूप नाग ने यही बयान टीवी डिबेट में दिया हैं एवं यह कड़वा सच भी है। आज हम सभी बंग समुदाय के लोग परलकोट क्षेत्र में 133 गांव में निवासरत हैं तथा सभी परलकोट में बोहत अच्छी जीवन यापन कर रहे हैं, सामने विधानसभा चुनाव हैं भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा बचा नहीं हैं इसलिए भाजपा के नेता अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।