0 बिरनपुर मामले में जिहादियों को बचाने सरकार ने रचा षड्यंत्र, सरकार का षड्यंत्रकारी चेहरा उजागर : अरुण साव
0 फर्जी हस्ताक्षर करवाने सरकार ने एसडीएम और तहसीलदार को भेजा, बनवाया फर्जी पंचनामा : अरुण साव
0 स्व. भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने लगाया कांग्रेस सरकार पर षड्यंत्र करने का आरोप, कहा नौकरी नहीं न्याय चाहिए
रायपुर। बेमेतरा जिला के बिरनपुर में साहू समाज के बेटे भुनेश्वर साहू की जिहादियों ने खुलेआम निर्मम हत्या कर दी। इस घटना को छत्तीसगढ़ की जनता ने आज भी नहीं भूला है। पीड़ित परिवार को सरकार से न्याय चाहिए। लेकिन यह सरकार मामले में लीपापोती कर रही है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कहा।
साव ने कहा कि भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू आज हमारे बीच हैं, उनके पिता का केवल यही कहना है कि मुझे सरकार से कुछ नहीं चाहिए। मेरे बेटे की निर्दयतापूर्वक हत्या हुई है। बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उनके बेटे के साथ न्याय हो।
भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू से सरकार ने की धोखाधड़ी
अरुण साव ने भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस कांग्रेस की सरकार ने आम जनता से धोखा किया है। लेकिन अब बेटे के मौत से दुखी पिता जो सरकार से न्याय की मांग कर रही है। उसके साथ भी इस सरकार ने धोखाधड़ी की है।
बताया जा रहा है कि धोखे से एसडीएम और तहसीलदार ने स्व. भुनेश्वर साहू के पिता से कागज पर हस्ताक्षर ले लिया। इन्होंने सरकार की धनराशि लेने से मना कर दिया था। सरकार के द्वारा दी जा रही नौकरी लेने से मना कर दिया था। इनका कहना है मैं सरकार से कुछ नहीं चाहता हूं केवल न्याय चाहता हूं। अभी एसडीएम और तहसीलदार ने धोखे से एक पंचनामा बनाया, जिसमें लिखा है मैं ईश्वर साहू सरकार के द्वारा दी जा रही राशि और नौकरी लेना चाहता हूं। आज मीडिया के समक्ष ईश्वर साहू ने इसका खंडन किया है
सरकार ने किया भुनेश्वर साहू के हत्या को दबाने और आरोपियों को बचाने का प्रयास
अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार ने जिहादियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस प्रकार से षड्यंत्र रचते हुए मामले में अपराधियों को बाहर करने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सरकार को ईश्वर साहू के स्व. बेटे को न्याय दिलाने में कोई रुचि नहीं है। सरकार को केवल वोट बैंक की राजनीति करनी है। सरकार के इस षड्यंत्रकारी चेहरे को भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने आज मीडिया के समक्ष उजागर किया है।
ईश्वर साहू ने कहा नौकरी नहीं न्याय चाहिए, कहा अब भी परिवार को मिलती है धमकी
स्व. भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। सरकार के कहने पर SDM, तहसीलदार और सरपंच ने मिलकर फर्जी पंचनामा में उनका हस्ताक्षर किया है। ईश्वर ने बताया कि उन्होंने पहले हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था लेकिन अन्य किसी योजना, सरकारी लाभ, गांव की सफाई जैसे मुद्दों का बहाना बनाकर उनसे हस्ताक्षर लिया गया है। इस पंचनामा के संबंध में जानकारी उन्हें गांव के अन्य लोगों के माध्यम से उन्हें प्राप्त हुई।
ईश्वर साहू ने कहा कि सरकार से मुझे नौकरी और धनराशि नहीं चाहिए। मेरे बेटे की निर्ममता से हत्या की गई है। उन अपराधियों को सजा मिले। यही उनकी मांग है। साहू ने कहा कि सरकार ने उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्हें बस न्याय चाहिए।उन्होंने कहा आज भी उनके परिवार को धमकी मिलती रहती है लेकिन कोई कुछ नही करता ।