संवाददाता : रवि गांधरल
बीजापुर। राजस्थान के जब बीकानेर में आयोजित होने वाली अंडर 17 बालक बालिका सॉफ्टबॉल स्कूल नेशनल गेम्स का आयोजन होना है, जिसमें राज्य की अंडर 17 टीम में बीजापुर जिले से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें राकेश कड़ती सुशील कुडियम बादल कोरसा वहीं बालिका वर्ग में विमल तेलम ऋषिका गोंदे अनामिका चेरपा शामिल होंगे वही राकेश सुशील और विमला तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
खिलाड़ी आज शाम बीजापुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां 7 तारीख को रायपुर से बीकानेर के लिए ट्रेन से रवाना होंगे, खिलाड़ियों का दल नव नियुक्त बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डे से मुलाकात किया। कलेक्टर पांडेय के द्वारा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पदक लाने की उम्मीद जताई है, साथ में जिला पंचायत सीईओ रवि साहू एवं श्रम निरीक्षक और सॉफ्टबॉल के इंटरनेशनल कोच सोपान कर्णेवार सहायक कोच कृष्णा डोडी मौजूद थे।