गांजा तस्करी करते बिहार का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। गांजा तस्करी करते बिहार का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर अभिषेक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 25 किलो 825 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 26,00,000/ रूपये बताई जा रही है। दरअसल तस्कर गांजा को उड़ीसा से लाकर बिहार ले जाने के फिराक में रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म नं. 06 के बाहर कुन्दरापारा पास पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी है मूलतः बिहार का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गुढ़ियारी पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत कुन्दरापारा पास रेलवे प्लेटफॉर्म नं. 06 के बाहर में एक व्यक्ति अपने पास बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर कही जाने की फिराक में ट्रेन का इंतजार कर रहा है। जिस पर थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक कुमार सिंह निवासी बिहार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। आरोपी अभिषेक कुमार सिंह गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर बिहार ले जाना बताया गया। जिस पर आरोपी अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 25 किलो 825 ग्राम गांजा कीमती लगभग 26,00,000/- रूपये जब्त किया गया।