IPL : गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को दी 56 रनों से मात
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रन से पराजित कर दिया । गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 7 विकेट पर 171 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद गुजरात16 पॉइंट्स लेकर टेबल में टॉप पर बना हुआ है ।
गुजरात की टीम को साहा और गिल ने बड़ी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.1 बाल में 142 रन की साझेदारी की। साहा ने 43 बाल में 81 रन बनाए। जबकि गिल ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 रान बनाए। वहीं मिलर 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे। टीम ने 20 ओवर में 227 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 171 रन ही बना पाई और मैच 56 रन से हार गई। टीम की तरफ से काइल मायर्स ने 48, डी कॉक ने 70 आयुष ने 21 रन बनाए।