Narayanpur में फोर्स को बड़ी सफलता, नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय 1 पुरुष एवं 2 महिला नक्सली गिरफ्तार, आईईडी विस्फोट करने की घटना में थे शामिल
नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को थाना धनोरा से डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम अभियान हेतु रवाना हुई थी. अभियान के दौरान ग्राम टेकानार से ओरछा मार्ग को अवरुद्ध करने, तथा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय एक पुरुष एवं दो महिला सहित तीन नक्सलियों रानू उसेण्डी, लच्छन्तीन पोयाम, आसमती कुहरामी निवासी टेकानार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली जनमिलिशिया सदस्य होना स्वीकार किया है. 2023 को टेकानार के जंगल में इनके द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से आइईडी लगाना. एवं 15 फरवरी 2023 को हिकपुल्ला के जंगल में पुलिस बल को नुकसान पहूंचाने की नियत से आइईडी विस्फोट करना एवं 26 अप्रैल 2023 को ओरछा -धनोरा के मध्य रायनार मुख्य मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग पर रखना एवं सड़क काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है. उक्त घटनाओं में थाना धनोरा में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया था. उक्त तीनों नक्सलियों को थाना धनोरा के अलग-अलग अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है.