पुलिस को बड़ी सफलता, नशेड़ी बेटे से परेशान होकर मां-बाप ने किया बेटे की हत्या

रिपोर्टर : धनंजय चंद

पंखाजूर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली, नशेड़ी बेटे से परेशान होकर मां-बाप ने बेटे की हत्या किया है। बेटे की गंदी करतूतों से तंग आकर पिता माता ने घातक कदम उठाया है। आरोपी माता पिता को धारा 103 (1),3(5),238 बीएनएस, 25,27 आम्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

पूरा मामला 15 अगस्त के लगभग सुबह 10 बजे सूचना मिला की गोण्डाहूर थाना क्षेत्र के बैकंठपुर पी व्ही 20 के खेत मे एक लाश मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गया था। पूरा मामला कुछ ऐसा था कि अभय को नशे की लत थी वो गांजा, सुलेशन, बॉन्फिक्स आदि का नशा कर आवारागर्दी करते घूमता रहता था, उसे चोरी करने की भी आदत थी, कई बार मोबाइल और बाइक चोरी का घर में से आता था, जिससे समाज में उनकी बदनामी होती थी. उसे समझाने पर वो माता पिता से गाली गलौच और मारपीट पर उतारू हो जाता था, दो बार उसने पिता पर हाथ भी उठाया था। उसे सुधारने के लिए उसके पिता ने नागपुर हल्दीराम कंपनी में 02 सप्ताह पूर्व अभय को नौकरी करने भेजा वहाँ भी वो नहीं टिका और अपने पिता से पैसा मांग कर वापस पी व्ही 20 अपने गाँव आ गया और फिर से नशा करना शुरू कर दिया।

14 अगस्त 2024 को रात में अभय नशा करके घर में माता पिता से विवाद करने लगा जिससे बहुत बस्त होकर माता पिता दोनो ने एक राय होकर अभय की हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त टांगिया, खंडा, पहने हुए कपड़े, चप्पल, मृतक का मोबाइल वा उसका नशीला पदार्थ, कड़ा और मृतक का जलाया हुआ हड्‌डी का अवशेष आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया है। तथा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version