रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां प्रदेश में एक साथ 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं तबादलों की जद में 2 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए।
नई पद-स्थापना इस प्रकार है –
आकाश छिकारा- कलेक्टर, गरियाबंद
प्रभात मलिक- कलेक्टर, महासमुंद
सिद्दार्थ कोमल परदेशी- सचिव, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा
संजय अलंग- आयुक्त, रायपुर संभाग
भीमसिंह- आयुक्त, बिलासपुर संभाग
भुवनेश यादव- सचिव, PWD
जेपी पाठक- विशेष सचिव, वाणिज्य कर (आबकारी)
शिखा राजपूत तिवारी- आयु्क्त, सरगुजा संभाग
जेपी मौर्य- विशेष सचिव- खनिज संसाधन विभाग
रानू साहू- संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश
निलेश क्षीरसागर- संयुक्त सचिव, GAD
रितेश अग्रवाल- CEO, चिप्स
रणबीर शर्मा- संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास
पीएस ध्रुव- संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन
इंद्रजीत एस चंद्रवाल- MD, पापुनि
पद्मिनी भोई- मिशन संचालक, NRLM
संबित मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, जशपुर
अबिनाश मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, रायपुर
जितेन्द्र यादव- CEO, जिला पंचायत, रायगढ़
कुमार विश्वरंजन- CEO, जिला पंचायत, दंतेवाड़ा
सारांश मित्तर- MD, CGRIDCL और CSIDC
केडी कुंजाम- MD, खनिज विकास निगम
यशवंत कुमार- सचिव, वाणिज्यकर पंजीयन