विद्यालय प्रबंधक की बड़ी लापरवाही, 6वी का छात्र विद्यालय से हुआ गायब
गरियाबंद। मामला गरियाबंद जिले के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पीपरछेड़ी का है। जहां एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है, एकलव्य आवासीय विद्यालय में 6वी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र वनचीतरे कल शाम पांच बजे अचानक आवासीय विद्यालय से गायब हो गया और जैसे ही इसकी सूचना अधीक्षक को मिली उसने परिजनों से संपर्क साधा और छात्र वनचित्रे की खोज में लग गए, काफी मस्सकत के बाद आखिरकार रात 12:30 बजे गायब छात्र को जंगल से ढूंढकर सकुशल वापस लाया गया।
दरअसल एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में कल जनजाति गौरव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, इसी दरमियान कक्षा 6वी में अध्यन करने वाला छात्र वनचित्रे गायब हो गया, छात्र किसके साथ और क्यों जंगल की ओर गया था, इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, वहीं इस मामले में साफ तौर पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है, अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या उचित कार्यवाही करते है।