हमर प्रदेश/राजनीति
छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को बुलाया गया दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे लेंगे बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बड़े नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक पहले 25 मई के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा, क्योंकि 25 मई को बस्तर में नक्सलियों के बड़े हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई थी और अब प्रत्येक 25 मई को झीरम घाटी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके बाद सभी नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 27 मई को बैठक लेंगे।