मोहन कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक करते हुए कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. प्रदेश में कई योजनाओं को मंजूरी मिली है तो कई पुराने फैसलों को भी मंजूर किया है. प्रदेश में वृंदावन ग्राम और गीता भवन खोलने का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में पास हो गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सभी विकास खंड के एक एक गांव में वृंदावन ग्राम और शहरी इलाकों में गीता भवन खोलने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पास हो गया है.
इसके अलावा सीतापुर और मोहासा-बाबई में इंडस्ट्रियल पार्क को डेवलप करने का प्रस्ताव भी पास हुआ है. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के लिए 14 सदस्यीय समिति गठन को स्वीकृत दी गई है, साल भर कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम इस समिति के माध्यम से होंगे, मध्य प्रदेश में देवी अहिल्या बाई की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी.
इसी तरह मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन होंगे उद्देष्य पठन पाठन की रूचि बढ़ाना, किताबों के माध्यम से भारतीय संस्कृति के महत्व को परिचित करवाना, प्रतियोगी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाना, धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए रियायती दरों पर जगह उपलब्ध करवाना है। जल्द दिशा निर्देश जारी होंगे।
ग्वालियर में रीजनल समिट सफल रही, जिसके तहत प्रदेश में 8000 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश आया है. जिससे 35000 लोगों को रोजगार मिलेगा, कैबिनेट में बताया गया कि आने वाले वाले समय में सागर और रीवा में भी रीजनल समिट का आयोजन होगा. सिंचाई के लिए 1 करोड़ हेक्टर का लक्ष्य है, 4197 करोड़ की प्रशासकीय सूक्ष्म सिंचाई परियोजना स्वीकृति जावद और नीमच में लग्भग ढाई लाख एकड़ सिंचाई होगी, जिससे नीमच तहसील में 253 गांव और जावद तहसील में 212 गांव लाभांवित होंगे.
कैबिनेट बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, नर्मदापुरम जिले में मोहसा-बावई औद्योगिक क्षेत्र में रिन्यूअल एनर्जी हुए एनर्जी से संबंधित इक्विपमेंट तैयार करने वाला मैन्युफैक्चरिंग जोन को स्वीकृती दी गई है. लगभग 227 एकड़ जमीन पर 93.05 करोड़ खर्च होगा केंद्र 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत राज्य देगा. यहां 8 से 10 हजार करोड़ का निवेश होगा 10000 लोगो को रोजगार मिलेगा. इसी तरह मुरैना जिले में सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में फुट वियर एसेसरीज डेवलपमेंट क्लस्टर पार्क जो 161.07 एकड़ जमीन पर 111 करोड़ की लागत से डेवेलोप होगा ये पार्क. यहां लेदर से सम्बंधित सामन बनेंगे बैग, जैकेट, शूज, बेल्ट व अन्य 2300 करोड़ का निवेश 3200 करीब को रोजगार मिलेगा.
मोहन कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा भी हुई है. प्रदेश में राजस्व महाअभियान को लेकर भी चर्चा हुई है. जिसके पहले चरण में 30 लाख और दूसरे चरण में 80 लाख मामलों का निराकरण हुआ है. इसके अलावा इंदौर से मनमाड़ के बीच नई रेल लाइन मंजूर होने पर भी पीएम मोदी का आभार जताया गया.