मनेन्द्रगढ़। बिलासपुर के कोटा में वैक्सीन से मौत मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य स्तरीय जांच पूर्ण होने तक उस बैच की वैक्सिनेशन को बंद करा दिया है।
वैक्सीन से मौत मामले मे जिले के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राज्य स्तरीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उस बैच के वैक्सिनेशन को रोक दिया गया है। अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी, सोमवार को रायपुर से 5 सदस्यीय जांच टीम बिलासपुर पहुंची।
बता दें कि शनिवार को कोटा के पटेटा कोरिपारा आंगनबाड़ी केंद्र में 8 बच्चों को BCG और पेंटा वन के टीके लगाया गया था। जिसके बाद दो बच्चों की मौत और बाकी 6 बच्चों अस्पताल में भर्ती हो गए हे। जिसके बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर देखरेख की जा रही है।