कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने शेष हैं और इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर ने नौकरी छोड़ दी है । आज वे विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे । इस आयोजन के लिए केशकाल के सुरडोंगर मैदान में तैयारी पूरी कर ली गई है ।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में नीलकंठ टेकाम भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे, उनके साथ 2000 से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता लेंगे । पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी के बाद नीलकंठ टेकाम दूसरे नंबर के आईएएस हैं जो वीआरएस लेकर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं ।