big breaking : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आई टी की रेड
रायपुर। राइस मिलर्स और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक सहित अधिकारीयों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात केंद्रीय आयकर विभाग की एक बड़ी टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी। बिलासपुर में राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह सलूजा के यहां आईटी की टीम ने दबिश दी है। 9 अलग-अलग गाड़ियों में टीम कार्रवाई करने पहुंची। बलबीर सिंह सलूजा का मोपका और जांजी में राइस मिल है।
बताया जा रहा है कि राइस मिलर कैलाश दूंगा, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी एजेंसी की टीम ने छापा मारा है. इस पूरे मामले में जांच अफसर अभी पूरी जानकारी देने से बच रहे हैं उनका कहना है कि अभी रेड की गई है जांच जारी है।