छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग : स्कूल बस से टकराई हाईवा, बाल बाल बची छात्रों की जान
गरियाबंद। स्कूल बस हाईवा से टकराई बाल बाल बची छात्रों की जान।
जतमाई मार्ग के पास हुआ हादसा।
हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मची।
घटना के बाद से पालकों में आक्रोश।
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की बस बताया जा रहा है ।
जतमाई के आसपास के गांव से बच्चों को लेकर आ रहे थे वापस।
पालकों ने बस के फिटनेस बस उठाये सवाल।
बीते दिन इसी स्कूल बस का अंबिकापुर में हुआ था हादसा।