big breaking : मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित सभी वरिष्ठ मंत्री बैठक में हुए शामिल
रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी रायपुर में कांग्रेस की एक हाई लेवल मीटिंग हुई है। मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को खासतौर पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक मुख्य रूप से कांग्रेस की चुनावी रणनीति विधानसभा चुनाव 2023 और निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विषयों में एक यह है कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लंबी चर्चा हुई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित सभी मंत्री मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री निवास में देर रात तक चली इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी बड़े नेता बैठक में मौजूद मौजूद थे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तृत चर्चा हुई है साथ ही निगम मंडल और आयोग के पदाधिकारियों को लेकर भी चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल कि किसे रिपीट करना है और किन नए लोगों को निगम मंडलों में मौका दिया जाएगा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा समय आने पर पार्टी इस पर निर्णय लेगी। इस अवसर में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने भी पत्रकारों से बातचीत की और नये बने यूपीए के एलायंस को इंडिया नाम देने पर मचे बवाल पर कहा कि यह संविधान का अपमान है।