बिग ब्रेकिंग : पूर्व IAS रानू साहू के ठिकानों पर EOW, ACB टीम की दबिश, दस्तावेजों की कर रही जांच

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। EOW, ACB ने पाण्डुका में दी दबिश।

पूर्व IAS रानू साहू का गरियाबंद जिले के पाण्डुका में हैं मायका।

2 गाड़ियों में पहुची हुई है टीम।

10 से 12 लोग है टीम में शामिल।

टीम घर के अंदर दस्तावेजों की कर रही जांच।

पिछले 4 साल में खरीदी किये गए चल अचल संपत्ति जांच के दायरे में।

गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील में भी जमीन खरीद किए गए तलाब निर्माण भी ई डी के रेडार में दूसरी बार पंहुची है टीम।

तीन माह पहले दबिश दिया था।

रानू साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था टीम।

Exit mobile version