big breaking : एआईसीसी ने की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति गठित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां कल भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वहीं आज एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति गठित कर दी है। जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समिति की अध्यक्ष बनाई गईं हैं।

कमेटी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आदिम जाति मंत्री मोहन मरकाम, महिला-बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, सह-प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का, चंदन यादव, विजय जांगिड़, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, महिला, यूथ और एनएसयूआई अध्यक्ष शामिल हैं।

Exit mobile version