छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग : मूठभेड़ में एक पुरुष नक्सली ढेर, विस्फोट सामान जप्त
गरियाबंद। मूठभेड़ में एक पुरुष नक्सली ढेर।
गरियाबंद जिले के लगे ओडिसा सीमा पर हुआ मुठभेड़।
शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर हुई मुठभेड़।
नवरंगपुर पुलिस व ओडिसा एस ओ जी ने किया कार्यवाही।
नक्सली होने की सूचना पर बीती रात ऑपरेशन पर निकली थी टीम।
कई राउंड गोलियां चलने के बाद सीजी सीमा की ओर भागे नक्सली।
दैनिक उपयोगी व विस्फोट के कई सामान भी हुए जप्त।
अभी भी मौके पर मौजूद है जवान