कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हुए 32 कांग्रेसी, ग्राम घुमरापदर के ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ किया भागीरथी मांझी का स्वागत
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। भाजपा के बिंद्रानवागढ़ से भागीरथी माझी की प्रबल दावेदारी को देखते हुए ग्राम घुमरापदर,मण्डल गोहरापदर के ग्रामवासियों ने फूल माला बाजा गाजा के साथ उनका भव्य स्वागत किया,गांव वालों का अभिमत है कि भागीरथी माझी का इस गांव से काफी लगाव है। उनके स्वच्छ छवि एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए कट्टर कांग्रेसी भाइयों एवं बहनों ने भागीरथी माझी के समक्ष भाजपा में नवीन कुमार नेताम,अहिल्या नेताम,सुरेश नेताम,बबली नेताम, दहाना नेताम, पातीराम नेताम,ईश्वर नेताम, मनीषा नेताम,जानकी नेताम,रेखा नेताम,परेश्वर नेताम,वृंदा नेताम,परमेश्वर नेताम, धनुराम नेताम, सुलो नेताम,सुपेत नेताम,खिलेंद्री नेताम,जुदेस्पे नेताम,जईत नेताम,यमुना नेताम,सरजू भुजिया,सुरेखा भुजिया,रैना जगत, राजकुमार मोंगरा,अहिल्या मोंगारा,करन बघेल,किनेश्वर बोरिया,मंगल बघेल,देवीराम नेताम,घनस्याम यादव, नकुल,पदुमलाल,सानो राम प्रधान,कैलाश मांझी आदि सम्मिलित हुए।
इस क्षेत्र में भागीरथी माझी का प्रत्येक गांव में इस तरह का व्यवहार एवं लगाव है, जिसके कारण आम नागरिक के दिलों में रचे वसे है। ऐसा भव्य कार्यक्रम गांव के समस्त गणमान्य नागरिक गांव के प्रमुख गांव की युवा साथियों के बीच बिंद्रानवागढ़ के क्षेत्र के भागीरथी मांझी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति पूर्व जिला अध्यक्ष गरियाबंद,कुंज बिहारी बेहरा संयोजक विधानसभा बिंद्रानवागढ़-गोहरापदार मंडल प्रभारी ,चमन लाल बघेल अनुसूचित जाति मोर्चा शोध एवं नीति प्रदेश सह प्रभारी एवं जिला प्रभारी धमतरी,निर्भय सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,अभिनव सोनी,संजय दुबे जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ, प्रमोद तिवारी, अविनाश भोसले,पेकू राम नागेश जिला कार्यकरणीय सदस्य पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,चरण सिंह बीसी युवा मोर्चा महामंत्री कार्यक्रम में उपस्थित रहे।