big breaking : ईडी की बड़ी कार्रवाई, राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई राजनेताओं तक पहुंच चुका है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होटल कारोबारी और रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को कल देर रात ईडी ने हिरासत में लिया, इसके बाद उन्हें आज अवकाश कालीन न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया और प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी अनवर ढेबर को 7 दिनों की रिमांड मांगने की तैयारी कर रही है अनवर ढेबर को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इंपीरिया परिसर से हिरासत में लिया गया है। होटल की बुकिंग रजिस्टर में अनवर के लिए रूम की बुकिंग थी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। होटल के संचालक गुरु चरण होरा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने पहले होटल के जीएम शंकर और वहां के कर्मचारी प्रधान से पूछताछ की फिर अनवर तक पहुंची इस कार्यवाही में 4 से 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें वहां के कर्मचारी प्रधान सहित कुछ और लोगों के नाम भी आए हैं, परन्तु आज सुबह लगभग 11:00 बजे मेडिकल जांच के बाद सिर्फ अनवर ढेबर को ही अवकाश कालीन अदालत में पेश किया गया और संभावना व्यक्त की जा रही है कि रिमांड की मंजूरी मिल जाएगी।