कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : साइबर फ्रॉड के एक आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

रिपोर्टर : धनंजय चंद

कांकेर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलेसेला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, अनुविभागिय पुलिस अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर, थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के निर्देशन में थाना बांदे के अपराध क्रमांक 02/24, धारा 420, 467, 468 34 भादवि में 1. अज्जाज आलम पिता अनवर हुसैन किदीरपुर कोलकाता मुख्य मास्टर माइंड सरगना फर्जी अकाउंट खुलवाने, एटीएम रखने और विड्रोल करने के अपराध में शामिल पाए जाने पर थाना बांदे की टीम ने आरोपिको कोलकाता से 26 अगस्त को गिरफ्तार कर ट्रांसिट रिमांड पर लाया गया।

28 अगस्त को आरोपि को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पूर्व में इसी प्रकरण मे 03 आरोपी जेल मे है इन आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना बांदे के एएसआई देवनारायण बंजारे तुलाराम तारम, ओमनारायण सिन्हा, राजेंद्र माहेश्वरी और प्रभारी सायबर सेल कांकेर अहम भूमिका रही है।

Exit mobile version