आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 190 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। जिलाधीश महोदय दीपक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार तथा सहायक आयुक्त आबकारी गरियाबंद पी.के नेताम के सफल मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त गरियाबंद के ग्राम पंटोरा पहाड़ी के नीचे अज्ञात प्रकरण धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

अज्ञात ग्राम पंटोरा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद पहाड़ी के नीचे में 05 नग 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची शराब 75.0 लीटर तथा 01 नग 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाल्टी में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची शराब 15 लीटर मात्रा 90.0 लीटर व 10 नग 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची शराब 100 लीटर कुल मात्रा 190 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब जप्त किया गया।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, परीक्षावधीन आबकारी उपनिरीक्षक रजत चंद ठाकुर आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी, आबकारी मुख्य आरक्षक शंकर लाल ध्रुव,वाहन चालक शैलेंद्र कुमार कश्यप सैनिक संजय नेताम,मनीष कश्यप का सरहानिया योगदान रहा।

Exit mobile version