नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय तस्करों के कब्जे से 20 लाख रुपए का गांजा किया जब्त

महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक इनोवा कर से गांजे की तस्करी कर रहे 4 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से 20 लाख रुपए का गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, सिंघोडा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा सिंघोड़ा के रास्ते महाराष्ट्र जाने वाला है। मुखबीर की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम ने नेशनल हाईवे 53 पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की इंतजार कर रही थी कि उडिसा की ओर से एक सफेद कलर का टोयटा इनोवा कार आते दिखी, जिसे ग्राम रेहटीखोल में रोका गया. उक्त वाहन में चार व्यक्ति सवार थे।

सभी को इनोवा कार से उतार कर पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के डिक्की में 40 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। गांजा कुल 40 किलोग्राम जिसकी कीमत 20 लाख रूपये, टोयटा इनोवा कार 20 लाख रूपयें, मोबाईल फोन 4 नग, कुल कीमत 40 लाख 57, हजार रूपये को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सिंघोडा थाना लाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों नाम-

  1. अमीन अकबर शेख उम्र 22 साल,
  2. कामरान आरिफ शेख उम्र 20 साल,
  3. मो. कैफ उम्र 20 साल,
  4. शाहरूख आलम शेख उम्र 30 साल सभी थाना भिंगार, अहमद नगर, महाराष्ट्र निवासी है।
Exit mobile version