Breaking : बड़ा हादसा टला, वेन में लगी आग, मची अफरातफरी

कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में वेन में अचानक आग लग गई। दरअसल माँ काली पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डालकर वेन निकल रहा था , तभी 5 मीटर दूरी पर अचानक वेन से चिंगारी उठने लगी और आग में बदल गई।

इसके चलते पेट्रोल पम्प में अफरातफरी मच गई थी। आसपास के लोगों ने तत्काल वेन में लगी आग पर काबू पाया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Exit mobile version