भूपेश बघेल की सरकार किसान, गरीब हितैषी – शिव कुमार डहरिया

महासमुंद @ अमिताभ पॉल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ चलो अभियान में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया महासमुंद जिले के सरायपाली पहुंचे। जहां नगरपालिका अध्यक्ष अमृत पटेल एवं उनके टीम ने जोरदार स्वागत किया, शहर के गीता भवन में बूथ चलो अभियान के तहत बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी जोन कमेटी के प्रभारियों के साथ मीटिंग कर बूथों का जायजा लिया, जहां सरायपाली विधानसभा के बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी जोन कमेटी के प्रभारी गण उपस्थित रहे। साथ में सागरपाली के बिछिया में संगठन के कार्यकर्ताओं से बैठक लेकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए।

बूथ चलो कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी व जोन कमेटी के प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान शिव डहरिया ने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है विगत विधानसभा चुनाव के समय जो 36 घोषणाएं की थी उनमें से 35 वादों को पूरा किया है जिसमे से किसानों का कर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ, धान का 2640 रू दिया और आने वाले समय में किसानों को और भी ज्यादा सरकार से लाभ मिले, कांग्रेस की सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया, भूपेश बघेल की सरकार किसान, गरीब हितैषी है।

Exit mobile version