भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर किया तीखा हमला, कहा विष्णुदेव सरकार में हर व्यवस्था अव्यवस्था में बदली
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की व्यवस्थाएं अव्यवस्था में तब्दील हो गई हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, धान खरीदी केंद्र, और सौर ऊर्जा परियोजनाओं समेत कई योजनाओं की खराब स्थिति का जिक्र किया।
भूपेश बघेल ने कहा, “आयुष्मान कार्ड से मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। अस्पतालों का पिछले एक साल से भुगतान नहीं किया गया। हमारी सरकार में भुगतान 24 घंटे में हो जाता था।” उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के बजट की कमी और धान खरीदी केंद्रों में किसानों की समस्याओं पर भी सरकार को घेरा।
भाजपा पर ‘वेतनभोगी’ नेताओं के बयान का तंज
भूपेश बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में बयान देने वाले नेताओं की कमी हो गई है, जिसके चलते वेतनभोगी सलाहकार अब सरकार का पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा में इतना राजनीतिक अकाल पड़ गया है कि सलाहकार और अन्य वेतनभोगी बयान दे रहे हैं।”
उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर भी निशाना साधा। “भाजपा के बड़े नेता जैसे प्रेम प्रकाश पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, और अमर अग्रवाल खाली बैठे हैं,” बघेल ने कहा।
मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया
संघ प्रमुख मोहन भागवत के “तीन बच्चे पैदा करें” वाले बयान पर बघेल ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, “संघ के कई सदस्यों की शादियां नहीं हुई हैं। पहले उनकी शादियां कराकर तीन बच्चे पैदा करवाएं।” उन्होंने बेरोजगारी की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि अधिक बच्चे पैदा करने से समस्याएं और बढ़ेंगी।
निकाय और पंचायत चुनाव पर सवाल
भाजपा सरकार पर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर संविधान का पालन न करने का आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा, “संविधान में 6 माह पहले चुनाव कराने का प्रावधान है, लेकिन भाजपा इसे टाल रही है। अब तक आरक्षण और मतदाता सूची भी तैयार नहीं की गई है।” उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक करार दिया।
विशेषर पटेल की नियुक्ति पर सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने विशेषर पटेल की दोबारा नियुक्ति पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विशेषर पटेल के पिछले कार्यकाल में गौशालाओं में सैकड़ों गायों की मौत और अनुदान घोटाला हुआ था। “जिसे रमन सरकार में हटाया गया था, उसे अब फिर से अध्यक्ष बनाया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार
भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पार्टी ने मुझे हर सम्मान दिया है। पीसीसी अध्यक्ष बनाया, मुख्यमंत्री बनाया, और लोकसभा-विधानसभा टिकट भी दिया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी तरह से असंतुष्ट नहीं हैं और पार्टी के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे।
भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को अपनी कार्यशैली सुधारने और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।