गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। प्रदेशभर के किसानों को अमानक वर्मी कपोस्ट खाद बेचे जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने गरियाबंद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान से पदयात्रा करते क्लेट्रेड भवन तक वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते पहुँचे और कलेक्टर भवन का घेराव किया। इस अवसर पर भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की और किसानों को मिलने वाले अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद के वितरण में रोक लगाने तथा पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग शासन प्रशासन के सामने रखी। इसे लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।